दिल्ली ACP ने पुलिस हेडक्वार्टर की 10वीं मंजिल से कूद कर दी जान, अनसुलझी है गुत्थी

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 29, 2018 11:59 IST2018-11-29T11:59:46+5:302018-11-29T11:59:46+5:30

दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला कि यह आत्महत्या का मामला है। वर्ष 2016 में बल्लभ को उनकी सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। एसीपी स्थापना शाखा में तैनात थे।

Delhi 55 year old ACP Prem Ballabh committed suicide on Police Headquarters | दिल्ली ACP ने पुलिस हेडक्वार्टर की 10वीं मंजिल से कूद कर दी जान, अनसुलझी है गुत्थी

दिल्ली ACP ने पुलिस हेडक्वार्टर की 10वीं मंजिल से कूद कर दी जान, अनसुलझी है गुत्थी

Highlightsपुलिस की शुरुआती जांच से पता चला कि यह आत्महत्या का मामला है।वर्ष 2016 में एसपी प्रेम बल्लभ को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।एसीपी प्रेम बल्लभ स्थापना शाखा में तैनात थे।एसीपी प्रेम बल्लभ क्राइम ब्रांच और यातायात इकाई में तैनात थे।

दिल्ली के 55 वर्षीय सहायक आयुक्त ( ACP) प्रेम बल्लभ ने आईटीओ पुलिस मुख्यालय की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। एसीपी का शरीर मुख्यालय के पोर्च पर अपने प्रवेश द्वार के पास पाया गया था। घटना गुरुवार(29 नवम्बर) सुबह करीब 10 बजे की है।

पुलिस मुख्यालय  से छलांग लगाने के बाद प्रेम बल्लभ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें को मृत घोषित कर दिया।


पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला कि यह आत्महत्या का मामला है। वर्ष 2016 में बल्लभ को उनकी सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। एसीपी स्थापना शाखा में तैनात थे।

प्रेम बल्लभ को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांत और यातायात इकाई में तैनात किया गया था। फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। उनके ऐसा कदम उठाने के पीछे क्या वजह रही। अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Web Title: Delhi 55 year old ACP Prem Ballabh committed suicide on Police Headquarters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली