दिल्ली के 22 प्रतिशत लोग पसंदीदा ब्रांड की शराब की तलाश में एनसीआर जाते हैं, सर्वे में खुलासा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 11, 2019 10:47 IST2019-11-11T10:47:00+5:302019-11-11T10:47:00+5:30

ऑनलाइन सर्वे के अनुसार दिल्ली में 53 प्रतिशत लोग शराब सरकारी दुकानों से खरीदते हैं जबकि 31 प्रतिशत इसके लिए निजी दुकानें का रुख करते हैं.

Delhi 22 percent people go to NCR in search of favorite brand of liquor says survey | दिल्ली के 22 प्रतिशत लोग पसंदीदा ब्रांड की शराब की तलाश में एनसीआर जाते हैं, सर्वे में खुलासा

दिल्ली के 22 प्रतिशत लोग पसंदीदा ब्रांड की शराब की तलाश में एनसीआर जाते हैं, सर्वे में खुलासा

Highlights22 प्रतिशत से ज्यादा लोग पसंदीदा शराब की तलाश में दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में जाते हैं 68 प्रतिशत लोगों को दिल्ली में पसंदीदा ब्रांड खोजने में होती है दिक्कत: सर्वे

दिल्ली में 22 प्रतिशत से अधिक लोग पसंदीदा ब्रांड की शराब के राजधानी में उपलब्ध नहीं होने के चलते एनसीआर के गुरूग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों तक जाते हैं. यह बात एक सर्वेक्षण में सामने आई है. इस सर्वेक्षण में 1.15 लाख लोगों को शामिल किया गया. दिल्ली में शराब के शौकीनों में से 68 प्रतिशत को पसंदीदा ब्रांड खोजने में दिक्कतें होती हैं.

यह सर्वेक्षण आनलाइन मंच 'लोकलसर्कल्स' की ओर से किया गया. इसमें कहा गया कि दिल्ली में 53 प्रतिशत लोग शराब सरकारी दुकानों से खरीदते हैं जबकि 31 प्रतिशत इसके लिए निजी दुकानें का रुख करते हैं. लोकलसर्कल्स के महाप्रबंधक अक्षय गुप्ता ने कहा कि सर्वेक्षण के निष्कर्षों को दिल्ली के आबकारी आयुक्त से साझा किया गया है.

हालांकि, आबकारी विभाग की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. सर्वेक्षण में कहा गया है कि दिल्ली के 22 प्रतिशत लोग शराब एनसीआर से खरीदते हैं क्योंकि उन्हें दिल्ली मेंं पसंदीदा ब्रांड खोजने में दिक्कत होती है. लोकलसर्कल्स ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में जमीनी अध्ययन भी किया.

उसने कहा, 'सर्वेक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि दिल्ली में शराब के शौकीनों में से 68 प्रतिशत लोगों को दिल्ली में कार्पोरेशन संचालित दुकानों में पसंदीदा ब्रांड खोजने में दिक्कत होती है.'

Web Title: Delhi 22 percent people go to NCR in search of favorite brand of liquor says survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे