दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी के 11 व्यापारियों को हुआ कोरोना, रोजाना उड़ रही हैं लॉकडाउन की धज्जियां, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 29, 2020 11:17 IST2020-04-29T11:16:23+5:302020-04-29T11:17:01+5:30
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,314 हो गई। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन इस वायरस से किसी की मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अब तक कुल 54 लोगों को मौत हो चुकी है।

आजादपुर सब्जी मंडी के 11 व्यापारियों को हुआ कोरोना।
नई दिल्लीःकोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए देश को तीन मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। आजादपुर सब्जी मंडी से संबंधित 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें, इस समय आजादापुर सब्जी मंडी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
उत्तरी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट दीपक शिंदे ने बताया है कि दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों को कोरोनो पॉजिटिव पाया गया है। हम इन मामलों के संपर्कों का पता लगा रहे हैं कि वे कैसे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। ये सभी केस सीधे मंडी से नहीं जुड़े हैं।
बता दें, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,314 हो गई। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन इस वायरस से किसी की मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अब तक कुल 54 लोगों को मौत हो चुकी है। इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले 29 लोगों की आयु 60 साल या उससे अधिक थी, जबकि 15 लोगों की उम्र 50 से 59 साल के बीच और 10 मृतकों की आयु 50 साल से कम थी।
11 traders associated with Delhi's Azadpur Sabzi Mandi have tested positive for #Coronavirus. We are tracing the contacts of the cases. They are not directly connected to the mandi: District Magistrate (North) Deepak Shinde
— ANI (@ANI) April 29, 2020
इसके अलावा दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले 1,000 मामले 42 दिनों में आए, लेकिन आठ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 2,000 से 3,000 हो गई। सरकार द्वारा साझा किए आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का पहला मामला एक मार्च को सामने आया था। इसके बाद 11 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या 1000 को पार कर 1069 हो गई।
People & vehicles queue outside Delhi's Azadpur wholesale fruit & vegetable market amid #CoronaLockdown. pic.twitter.com/kXhnq8DFm4
— ANI (@ANI) April 29, 2020
दिल्ली में 11 अप्रैल तक 19 लोगों की मौत हुई थी। एक ही दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 356 मामले 13 अप्रैल को सामने आए थे। राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल को संक्रमण के मामलों की संख्या 2000 को पार कर गई। राष्ट्रीय राजधानी में 27 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या 3108 हो गई थी।