रक्षा सचिव ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिये वेबसाइट की शुरूआत की

By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:39 IST2021-08-03T21:39:04+5:302021-08-03T21:39:04+5:30

Defense Secretary launches website for 75th Independence Day celebrations | रक्षा सचिव ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिये वेबसाइट की शुरूआत की

रक्षा सचिव ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिये वेबसाइट की शुरूआत की

नयी दिल्ली, तीन अगस्त रक्षा सचिव अजय कुमार ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिये मंगलवार को एक वेबसाइट की शुरूआत की ताकि पूरी दुनिया में रहने वाले भारतीय इस साल राष्ट्रीय पर्व में हिस्सा ले सकें। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी ।

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इस प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रसारण होगा। 15 अगस्त 2021 को होने वाले इस समारोह को लोग वीआर (वर्चुअल रियलिटी) गजट के साथ और इसके बिना भी देख सकते हैं ।

इसमें कहा गया है कि आसानी से लोगों की पहुंच इस प्लेटफॉर्म पर हो सकेगी और स्वतंत्रता दिवस समारोह (आईडीसी) से संबंधित सभी गतिविधि एवं सूचना को यहां उपलब्ध कराया जायेगा ।

बयान में कहा गया है कि इस प्लेटफॉर्म पर विशेष आईडीसी रेडियो और एक गैलरी के अलावा वीरता के कृत्यों एवं 1971 में हुये भारत पाकिस्तान के बीच लड़ाई में जीत की 50 वीं वर्षगांठ पर ई-बुक, स्वतंत्रता संग्राम पर ब्लॉग्स आदि उपलब्ध होंगे ।

इसमें कहा गया है कि आईडीसी 2021 से संबंधित मोबाइल ऐप की शुरूआत आने वाले दिनों में होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defense Secretary launches website for 75th Independence Day celebrations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे