पूर्वी लद्दाख में नए सिरे से निर्मित स्मारक का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By भाषा | Updated: November 17, 2021 16:27 IST2021-11-17T16:27:01+5:302021-11-17T16:27:01+5:30

Defense Minister Rajnath Singh to inaugurate newly constructed memorial in Eastern Ladakh | पूर्वी लद्दाख में नए सिरे से निर्मित स्मारक का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पूर्वी लद्दाख में नए सिरे से निर्मित स्मारक का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली, 17 नवंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला में नए सिरे से बने युद्ध स्मारक का उद्घाटन करेंगे, जहां भारतीय सैनिकों ने 1962 में चीनी सेना का वीरता से मुकाबला किया था।

स्मारक उन बहादुर भारतीय सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने रेजांग ला की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्मारक का उद्घाटन करने के बाद, रक्षा मंत्री क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री के साथ जाने के लिए तैयार हैं। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे रेजांग ला में कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह इजरायल की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defense Minister Rajnath Singh to inaugurate newly constructed memorial in Eastern Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे