रक्षा विशेषज्ञ ने किया दावा: भारत करने वाला था विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की घोषणा लेकिन पाक पीएम इमरान खान ने पहले ही कर दिया ऐलान
By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 28, 2019 19:59 IST2019-02-28T19:59:21+5:302019-02-28T19:59:21+5:30

(Photo Credit: ANI)
भारत गुरुवार को विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की घोषणा करने वाला था लेकिन उससे पहले पाक पीएम इमरान खान ने यह घोषणा कर दी। रक्षा विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने इस बात का दावा किया है।
अजय शुक्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इसमें लिखा है- 'रक्षा मंत्रालय ने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की घोषणा की है, जिसे इमरान खान ने पहले ही घोषित कर दिया था। अब रक्षा मंत्रालय ने "स्थगित" कर दिया। वास्तविक लड़ाई में जो कुछ भी होता है, पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर धारणा युद्ध जीता है। हर मुकाम पर उनका पीआर हमसे आगे था।'
MoD briefing, to announce release of Wing Comdr Abhinandan, has been pre-empted by Imran Khan, who announced it earlier. Now MoD briefing “postponed”. Whatever happens in real battle, Pakistan has comprehensively won the perception war. At every stage, their PR was ahead of ours.
— Ajai Shukla (@ajaishukla) February 28, 2019
भारत सरकार ने पायलट को फौरन रिहा करने की मांग की थी
भारत सरकार ने भी पाक उप-उच्चायुक्त को तलब कर दो टूक समझा दिया था कि भारतीय पायलट को फौरन रिहा किया जाए। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जारी किए गए थे। इनमें भारतीय पायलट के होने का दावा किया गया था। एक वीडियो में शख्स चाय पीता हुआ दिखाई दे रहा था और खुद को भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर बता रहा था साथ ही पाक सेना की तारीफ भी की थी।
एक और वीडियो में शख्स बुरी हालत में दिखाई दे रहा था, इसमें उसके चेहरे पर पट्टी बंधी हुई थी और उसके हाथ भी बंधे हुए दिखाई दे रहे थे। पाकिस्तान द्वारा जारी वीडियो और फोटो देख सोशल मीडिया पर जेनेवा कन्वेंशन की बात उठने लगी थी।
कई जानकारों ने कहा था कि जेनेवा समझौते के तहत पाकिस्तान को भारतीय पायलट को छोड़ना होगा। हालांकि भारत सरकार ने पाकिस्तान में गिरफ्त पायलट की पहचान उजागर नहीं की थी और भारतीय सेना ने गुरुवार की सुबह अपील की कि सोशल मीडिया पर पायलट की पहचान उजागर न की जाए।