बैंकों के डिफाल्टर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव! आरएसएस के अनुषांगी संगठन बीएमएस ने उठाया मुद्दा

By नितिन अग्रवाल | Updated: September 25, 2019 08:27 IST2019-09-25T07:36:22+5:302019-09-25T08:27:49+5:30

Defaulter of banks will not be able to contest elections! RSS subsidiary BMS raised the issue | बैंकों के डिफाल्टर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव! आरएसएस के अनुषांगी संगठन बीएमएस ने उठाया मुद्दा

बैंकों के डिफाल्टर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव! आरएसएस के अनुषांगी संगठन बीएमएस ने उठाया मुद्दा

Highlightsबीएमएस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तीन सुझाव दिए हैं.बीएमएस ने आयोग से राजनीतिक दलों द्वारा किसानों की कर्जमाफी का वादा नहीं करने का निर्देश देने की मांग की है.

महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के अनुषांगी संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वालों (डिफॉल्टर) को चुनाव लड़ने रोकने की मांग कर डाली है. बीएमएस का कहना है कि इसके लिए प्रत्याशियों से बैंक से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) अनिवार्य रूप से लिया जाए.

बीएमएस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तीन सुझाव दिए हैं. इसमें कहा गया है कि जिस प्रकार नामांकन से पहले लंबित आपराधिक मामलों, चल-अचल संपत्ति, देनदारियां, आय के स्रोत, बिजली, पानी के बिल और घर का किराया का विवरण मांगा जाता है उसी प्रकार उसके लिए बैंक से अनापत्ति प्रमाणपत्र लिया जाए. चुनाव हलफनामे में यह अनिवार्य शर्त जोड़ी जाए कि प्रत्याशी या उसके परिवार पर बैंक का कोई कर्ज बकाया नहीं है. बैंक के अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं होने की स्थिति में बैंक के डिफॉल्टर चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. यदि कोई वास्तव में चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे बैंक का कर्ज चुकाना पड़ेगा.

कर्जमाफी के वादे पर लगे रोक
बीएमएस ने आयोग से राजनीतिक दलों द्वारा किसानों की कर्जमाफी का वादा नहीं करने का निर्देश देने की मांग की है. संगठन के महामंत्री अश्विनी राणा ने लोकमत समाचार को बताया कि जब राजनीतिक दल चुनाव से पहले किसानों से कर्ज माफी का वादा करते हैं तो कर्ज लौटाने की क्षमता रखने वाले भी अपना भुगतान रोक देते हैं. राजनीतिक दलों की इस बयानबाजी से बैंकों के एनपीए में बढ़ोत्तरी होती है. इसे देखते हुए इसपर रोक लगाई जानी चाहिए.

 

Web Title: Defaulter of banks will not be able to contest elections! RSS subsidiary BMS raised the issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे