किश्तवाड़ में बादल फटने से कई लोगों की मृत्यु से बहुत दुख हुआ : राष्ट्रपति कोविंद

By भाषा | Updated: July 28, 2021 11:41 IST2021-07-28T11:41:06+5:302021-07-28T11:41:06+5:30

Deeply saddened by the death of many people due to cloudburst in Kishtwar: President Kovind | किश्तवाड़ में बादल फटने से कई लोगों की मृत्यु से बहुत दुख हुआ : राष्ट्रपति कोविंद

किश्तवाड़ में बादल फटने से कई लोगों की मृत्यु से बहुत दुख हुआ : राष्ट्रपति कोविंद

नयी दिल्ली, 28 जुलाई राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने की घटना पर बुधवार को दुख जताया और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों के अभियान में सफल होने की कामना भी की।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से हुए कई लोगों की मृत्यु से बहुत दुख हुआ। मैं, लापता हुए लोगों के लिए जारी राहत व बचाव कार्यों में सफलता की कामना करता हूं और शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

अधिकारियों ने बताया किदाचन तहसील के होनजार गांव में सुबह करीब साढ़े चार बजे बादल फटने की घटना में पांच लोगों की मौत हुई है और 12 अन्य घायल हुए हैं। वहीं 25 से अधिक लोग लापता भी हैं। पुलिस, सेना और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मौके पर एक संयुक्त राहत अभियान चला रहे हैं।

जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है, जिसके चलते किश्तवाड़ के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deeply saddened by the death of many people due to cloudburst in Kishtwar: President Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे