लाइव न्यूज़ :

भारत को 2 अक्टूबर तक 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करो नहीं तो मैं जल समाधि ले लूंगा: जगद्गुरु परमहंस आचार्य

By विनीत कुमार | Updated: September 29, 2021 14:41 IST

परमहंस आचार्य महाराज ने कहा है अगर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वे सरयू नदी में जल समाधि लेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देजगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग रखी।पहले भी ऐसी ही मांग को लेकर अनशन कर चुके हैं रमहंस आचार्य महाराज

नई दिल्ली: जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से 2 अक्टूबर तक भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करने की मांग की है। परमहंस आचार्य महाराज ने साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है वह सरयू नदी में 'जल समाधि' लेंगे। यही नहीं उन्होंने केंद्र से मुसलमानों और ईसाइयों की राष्ट्रीयता को समाप्त करने की भी मांग कर डाली। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने, 'मैं मांग करता हूं कि भारत को 2 अक्टूबर तक 'हिंदू राष्ट्र' घोषित कर दिया जाए, नहीं तो मैं सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा।'

यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करने की मांग की है। इससे पहले उन्होंने अपनी मांग को पूरा करने के लिए 15 दिन का अनशन किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अनशन तोड़ा था।

बहरहाल, परमहंस आचार्य महाराज के ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है और सत्तारूढ़ भाजपा, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने भी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

इससे पहले, मोहन भागवत ने बार-बार कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हिंदू राष्ट्र के पक्ष में है और सभी 130 अरब भारतीयों के पूर्वज हिंदू थे।

पुणे में ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि ‘समझदार’ मुस्लिम नेताओं को कट्टरपंथियों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हिंदू शब्द मातृभूमि, पूर्वज और भारतीय संस्कृति के बराबर है। यह अन्य विचारों का असम्मान नहीं है। हमें मुस्लिम वर्चस्व के बारे में नहीं, बल्कि भारतीय वर्चस्व के बारे में सोचना है।’

भागवत ने कहा था, ‘इस्लाम आक्रांताओं के साथ आया। यह इतिहास है और इसे उसी रूप में बताया जाना चाहिए। समझदार मुस्लिम नेताओं को अनावश्यक मुद्दों का विरोध करना चाहिए और कट्टरपंथियों एवं चरमपंथियों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा रहना चाहिए। जितनी जल्दी हम यह करेंगे, उससे समाज को उतना ही कम नुकसान होगा।’

टॅग्स :अमित शाहउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावमोहन भागवतआरएसएस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतVIDEO: राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को आज ध्वजारोहण के बाद शांति मिली होगी, भागवत

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें