कम दर्शक संख्या के चलते एकल स्क्रीन सिनेमा हॉल बंद करने का निर्णय

By भाषा | Updated: November 20, 2020 18:56 IST2020-11-20T18:56:01+5:302020-11-20T18:56:01+5:30

Decision to close single screen cinema hall due to low viewership | कम दर्शक संख्या के चलते एकल स्क्रीन सिनेमा हॉल बंद करने का निर्णय

कम दर्शक संख्या के चलते एकल स्क्रीन सिनेमा हॉल बंद करने का निर्णय

कोलकाता, 20 नवम्बर कोलकाता के कई लोकप्रिय एकल-स्क्रीन सिनेमा हॉल मालिकों ने कम दर्शक संख्या का हवाला देते हुए इन्हें फिर से बंद करने और स्थिति में सुधार होने तक इंतजार करने का फैसला किया है। ये सिनेमा हॉल अक्टूबर के मध्य में फिर से खुले थे।

दक्षिण कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित प्रिया सिनेमा ने कहा है कि वह 20 नवंबर से सभी शो अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर देगा ‘‘क्योंकि महामारी के बीच बहुत कम लोग शो देखने आ रहे हैं।’’

प्रिया सिनेमा के मालिक अरिजीत दत्त ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस मोड़ पर स्थिति बहुत उत्साहजनक नहीं है। हम इस तरह कम दर्शकों संख्या के साथ शो नहीं चला सकते। बिजली शुल्क और अन्य खर्चों का भुगतान करना होता है। हमें स्थिति में सुधार होने तक इंतजार करना होगा...इसके लिए कोई समय निर्दिष्ट नहीं कर सकते।’’

दत्त ने कहा कि सिनेमा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए हाल में कोई बड़ी रिलीज नहीं हुई है।

दत्त ने कहा, ‘‘क्रिसमस पर एक बड़े बैनर की बंगाली रिलीज स्थिति को उबार नहीं पाएगी। हमें ऐसी फिल्में चाहिए जो दर्शकों को आकर्षित करने की क्षमता रखती हों।’’’

एक प्रमुख फिल्म वितरक और अजंता सिनेमा के मालिकों में से एक, सतदीप साहा ने कहा कि कुछ शो में सिर्फ चार से पांच लोगों की उपस्थिति थी।

उन्होंने कहा, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों की स्क्रीनिंग से लेकर बंगाली सितारों की फिल्मों तक, हमने हर तरह की कोशिश की, लेकिन एक हफ्ते बाद कोई फिल्म नहीं चल सकी। कई बार, एक शो में चार-पांच से अधिक लोग नहीं होते थे। कुलमिलाकर एक दिन में दर्शकों की संख्या 25-30 से अधिक नहीं बढ़ पायी।’’

साहा ने कहा कि उन्हें जानकारी है कि उनकी वितरण श्रृंखला के तीन अन्य सिंगल स्क्रीन भी शुक्रवार से काम करना बंद कर देंगे।

महानगर के एक अन्य प्रसिद्ध सिंगल-स्क्रीन थिएटर, मेनका ने भी घोषणा की कि कम दर्शकों की संख्या के चलते वह 20 नवंबर से शो स्थगित कर देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision to close single screen cinema hall due to low viewership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे