न्यायमूर्ति भट्टाचार्य को डब्ल्यूबीएचआरसी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला

By भाषा | Updated: December 28, 2021 00:51 IST2021-12-28T00:51:43+5:302021-12-28T00:51:43+5:30

Decision to appoint Justice Bhattacharya as chairman of WBHRC | न्यायमूर्ति भट्टाचार्य को डब्ल्यूबीएचआरसी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला

न्यायमूर्ति भट्टाचार्य को डब्ल्यूबीएचआरसी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला

कोलकाता, 27 दिसंबर पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य को राज्य मानवाधिकार आयोग (डब्ल्यूबीएचआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया। विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शिवकांत प्रसाद को डब्ल्यूबीएचआरसी का सदस्य (न्यायिक) नियुक्त करने का भी फैसला किया है।

बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभाध्यक्ष और राज्य संसदीय मामले के मंत्री पार्था चटर्जी की एक समिति ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ज्योर्तिमय भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है।

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गिरीश चंद्र गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यह पद खाली था।

अध्यक्ष ने कहा कि समिति के अन्य सदस्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। अपनी अस्वस्थता के कारण चटर्जी ने डिजिटल तरीके से बैठक में शिरकत की।

बनर्जी ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आशिम रॉय को राज्य का लोकायुक्त नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि लोकायुक्त की नियुक्ति के संबंध में हुई बैठक में भी अधिकारी ने भाग नहीं लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision to appoint Justice Bhattacharya as chairman of WBHRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे