ऑनलाइन-फिजिकल सुनवाई पर फैसला एक सप्ताह के अंदर :बंबई उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:17 IST2021-03-30T18:17:57+5:302021-03-30T18:17:57+5:30

Decision on online-physical hearing within a week: Bombay High Court | ऑनलाइन-फिजिकल सुनवाई पर फैसला एक सप्ताह के अंदर :बंबई उच्च न्यायालय

ऑनलाइन-फिजिकल सुनवाई पर फैसला एक सप्ताह के अंदर :बंबई उच्च न्यायालय

मुंबई, 30 मार्च बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर मामलों की सुनवाई के लिए हाईब्रिड सिस्टम (ऑनलाइन एवं अदालत कक्ष में शारीरिक उपस्थिति) का उपयोग करने पर फैसला एक सप्ताह के अंदर लिया जाएगा।

इस महीने की शुरूआत में उच्च न्यायालय की नागपुर और औरंगाबाद पीठ ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के चलते मामलों की सुनवाई फिर से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करना शुरू कर दिया।

हालांकि, बंबई उच्च न्यायालय अदालत कक्ष में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थिति के साथ मामलों की सुनवाई कर रहा है।

वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम ननकानी ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा दायर की गई याचिका का जिक्र करते हुए मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की पीठ से कहा कि यदि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई का विकल्प उपलब्ध होगा तो सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी पेश होंगे।

इस पर मुख्य न्यायाधीश दत्ता ने कहा कि अदालत ने सुनवाई की हाईब्रिड प्रणाली अपनाने के लिए सुझाव प्राप्त किया है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय की प्रशासनिक समिति की एक आंतरिक बैठक इस हफ्ते होगी और विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर कोई फैसला किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision on online-physical hearing within a week: Bombay High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे