उत्तर प्रदेश के बागपत में कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:14 IST2021-11-02T23:14:34+5:302021-11-02T23:14:34+5:30

Debt-ridden farmer commits suicide in Uttar Pradesh's Baghpat | उत्तर प्रदेश के बागपत में कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश के बागपत में कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या की

बागपत (उत्तर प्रदेश), दो नवंबर बागपत जिले के एक गांव में कर्ज में डूबे किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसके संबंधियों ने यह जानकारी दी।

घटना यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर गांव की है।

पुलिस के अनुसार, चौधरी अनिल कुमार (45) को मंगलवार सुबह उसके पड़ोसी के खेत में एक पेड़ से लटका पाया गया और उसके रिश्तेदार उसे एक निजी डॉक्टर के पास ले गए।

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

मृतक के परिजनों ने संवाददाताओं को बताया कि उसने बैंक से करीब सात लाख रुपये और एक स्थानीय कर्जदाता से तीन लाख रुपये का कर्ज लिया था।

उन्होंने कहा कि उससे कर्ज चुकाने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वह इसे चुकाने की स्थिति में नहीं था, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली।

कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि वह परेशान था लेकिन किसी ने उन्हें उसके ऋण के बारे में सूचित नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

एसडीएम अनुभव सिंह ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Debt-ridden farmer commits suicide in Uttar Pradesh's Baghpat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे