गुड़गांव में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या दो हुई

By भाषा | Updated: July 19, 2021 16:11 IST2021-07-19T16:11:00+5:302021-07-19T16:11:00+5:30

Death toll rises to two in Gurgaon building collapse | गुड़गांव में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या दो हुई

गुड़गांव में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या दो हुई

चंडीगढ़, 19 जुलाई हरियाणा के गुड़गांव जिले के खवासपुर में तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना में सोमवार को मलबे से एक और शव निकाला गया, जिसके बाद इस हादसे में मृतक संख्या दो हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बीच घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। रविवार शाम को यह इमारत गिरी थी। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी एक और व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसके अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।

अधिकारी ने बताया कि पहले माना जा रहा था कि पांच से छह श्रमिक मलबे के नीचे दबे हुए हैं, लेकिन हादसे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों के ब्योरे की पुष्टि करने के बाद अब केवल एक व्यक्ति के मलबे के तले दबे होने की बात कही गई है। मलबे से अब तक दो शव निकाले गए हैं, जबकि एक घायल को निकाला गया है।

फारुख नगर थाना गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक संदीप ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि दोनों मृतक हरियाणा के थे, जबकि घायल एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश का है और जो अभी भी फंसा हुआ है वह भी उत्तर प्रदेश का ही है।

यह इमारत गुड़गांव के फारुख नगर में पटौदी रोड पर खवासपुर गांव में स्थित थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll rises to two in Gurgaon building collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे