दाहोद में विषाक्त भोजने करने की घटना में मृतकों की संख्या छह हुई

By भाषा | Updated: December 14, 2021 19:49 IST2021-12-14T19:49:21+5:302021-12-14T19:49:21+5:30

Death toll rises to six in Dahod's food poisoning incident | दाहोद में विषाक्त भोजने करने की घटना में मृतकों की संख्या छह हुई

दाहोद में विषाक्त भोजने करने की घटना में मृतकों की संख्या छह हुई

दाहोद (गुजरात), 14 दिसंबर गुजरात में दाहोद जिले के एक जनजातीय गांव में सार्वजनिक भोज के दौरान विषाक्त भोजन करने की घटना में मृतकों का आंकड़ा छह पहुंच गया है। मंगलवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि भुलवन गांव में नौ दिवसीय धार्मिक उत्सव संपन्न होने के बाद सोमवार को भोज का आयोजन किया गया था जहां खाना खाने और स्थानीय पेय पीने के बाद चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जिनमें से दो की हालत नाजुक थी।

दाहोद के पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने बताया, “ आज दो और ग्रामीणों की मौत हो गई। इसी के साथ मृतकों की संख्या छह हो गई है। शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि मौत विषाक्त भोजन की वजह से हुई है।”

उन्होंने बताया कि मौत की सटीक वजह का पता लगाने और विष की प्रकृति जानने के लिए विसरा और अन्य नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए एकत्रित कर लिए गए हैं।

जोयसर ने कहा, “हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि ग्रामीणों ने जो कुछ भी खाया होगा उसमें कीटनाशकों मिले सकते हैं। सिर्फ विसरा रिपोर्ट ही सटीक कारण निर्धारित करने में मदद कर सकती है। हमें अभी इस घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ करनी है, लेकिन वे अब भी शोक में हैं और जहर के प्रभाव से उबर रहे हैं। ”

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के सामने आने के बाद सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के दलों ने गांव का सर्वेक्षण किया और नौ लोगों को समय पर अस्पताल में भर्ती कराकर उन्हें बचाने में कामयाबी हासिल की।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती नौ लोगों की हालत फिलहाल स्थिर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll rises to six in Dahod's food poisoning incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे