ठळक मुद्देघायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ जब बस ने एक खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।
मध्य प्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गुड रोड पर बृहस्पतिवार सुबह एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ जब बस ने एक खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे के पीड़ित लोगों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि की और अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।