वृद्धा से बलात्कार एवं हत्या के आरोपी को फांसी की सजा
By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:52 IST2021-11-29T19:52:30+5:302021-11-29T19:52:30+5:30

वृद्धा से बलात्कार एवं हत्या के आरोपी को फांसी की सजा
जयपुर, 29 नवंबर राजस्थान के पीलीबंगा इलाके में एक वृद्धा से दुष्कर्म एवं हत्या के जुर्म में एक व्यक्ति को स्थानीय अदालत ने सोमवार को फांसी की सजा सुनाई।
पुलिस के बयान के अनुसार 60 साल की वृद्धा से बलात्कार एवं हत्या के मामले में सुरेन्द्र उर्फ मांडिया 19 को गिरफ्तार कर मामला दर्ज होने के सात दिन में ही चालान स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया था।
पुलिस ने अदालत से ‘केस ऑफिसर स्कीम’ के तहत इस मामले की त्वरित सुनवाई के लिए निवेदन किया था। बयान के अनुसार अदालत ने अभियुक्त सुरेंद्र को दोषी मानते हुए सोमवार को उसे फांसी की सजा सुनाई। इस मामले में केवल 74 दिन में अदालत ने अपना फैसला सुना दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।