देश के 18 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर घटी

By भाषा | Updated: December 13, 2020 01:14 IST2020-12-13T01:14:50+5:302020-12-13T01:14:50+5:30

Death rate of children below five years decreased in 18 states, union territories of the country | देश के 18 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर घटी

देश के 18 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर घटी

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर पांचवें राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के अनुसार देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नवजात शिशुओं तथा पांच साल से कम उम के बच्चों की मृत्युदर कम हुई है, वहीं 16 राज्यों में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों के प्रतिशत में इजाफा हुआ है जिनका वजन बहुत कम है।

सर्वेक्षण 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को पांचवां राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण जारी किया, जिसमें भारत और उसके राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के लिए जनसंख्या, स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तृत जानकारी है।

सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार जिन 22 राज्यों में सर्वेक्षण किया गया उनमें से 13 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से छोटे ऐसे बच्चों का प्रतिशत 2015-16 की तुलना में बढ़ गया जिनका कद छोटा रह गया।

एनएफएचएस-5 के अनुसार गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, तेलंगाना, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और दादरा और नगर हवेली तथा दमन दीव में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों का प्रतिशत एनएफएचएस-4 (2015-16) की तुलना में बढ़ गया, जिनका कद कम रह गया।

वहीं 12 राज्यों में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों का प्रतिशत एनएफएचएस-4 की तुलना में बढ़ गया जो कमजोर रह गये, वहीं दो राज्यों में यह प्रतिशत एनएफएचएस-4 की तरह ही रहा।

आंकड़ों के अनुसार असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, तेलंगाना, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और लक्षद्वीप में पांच साल से कम उम्र के कमजोर बच्चों का प्रतिशत बढ़ गया, वहीं महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल में यह प्रतिशत पहले की तरह रहा।

पांचवें सर्वेक्षण के अनुसार 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों के प्रतिशत में वृद्धि हुई है जो अधिक वजन के हैं।

एनएफएचएस-5 (2019-20) के अनुसार 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एनएचएचएस-4 की तुलना में कुल आबादी का लिंगानुपात (प्रति 1,000 पुरुषों पर महिलाएं) बढ़ गया है।

वहीं हिमाचल प्रदेश, केरल, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लिंगानुपात कम हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death rate of children below five years decreased in 18 states, union territories of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे