प्रयागराज में छह लोगों की जहरीली शराब से मृत्यु की जांच की जा रहीः जिलाधिकारी

By भाषा | Updated: March 17, 2021 19:53 IST2021-03-17T19:53:48+5:302021-03-17T19:53:48+5:30

Death of six people due to poisonous alcohol is being investigated in Prayagraj: District Magistrate | प्रयागराज में छह लोगों की जहरीली शराब से मृत्यु की जांच की जा रहीः जिलाधिकारी

प्रयागराज में छह लोगों की जहरीली शराब से मृत्यु की जांच की जा रहीः जिलाधिकारी

प्रयागराज, 17 मार्च उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगा पार हंडिया ब्लॉक के बींदा, संग्रामपट्टी और सराय मंसूर गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब से छह लोगों की मौत होने की जांच की जा रही है, जबकि पांच लोगों की मौत बीमारी और अन्य कारणों से होने की बात सामने आई है। यह जानकारी जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने यहां दी।

संवाददाताओं से बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि हंडिया के बींदा गांव, संग्रामपट्टी गांव और सराय मंसूर गांव में 14 मार्च से 16 मार्च के बीच कुछ लोगों की अवैध शराब पीने से मृत्यु के समाचार सामने आए। इस पूरे प्रकरण को बहुत गंभीरता से लिया गया और मृतकों का सत्यापन कराया गया।

उन्होंने बताया, “पुलिस और प्रशासन की टीम ने मृतकों के परिजनों से बात की। प्रथम दृष्टया जो बात सामने निकलकर आई है उसमें पांच मृतकों के परिजनों ने बीमारी और अन्य कारणों से मृत्य की बात कही है। ये लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और लंबे समय से इनका इलाज चल रहा था।”

गोस्वामी ने बताया कि शेष छह लोग ऐसे हैं जिनकी मौत जहरीली शराब से होने की जांच की जा रही है। इनमें बींदा के अजय गुप्ता, बींदा के छोटे लाल कनौजिया, संग्रामपट्टी के बुधिराम भारतीया और संग्रामपट्टी के रामजी हैं। इनका पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजनों से बात की गई है जिसमें शराब के सेवन की बात सामने आ रही है। शराब जहरीली थी या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है।

उन्होंने बताया कि सराय मंसूर गांव के विमल उर्फ मखंचू के परिजनों के विरोधाभासी बयान आए हैं, इसलिए इस मामले की जांच की जाएगी। बींदा के खदेरू कनौजिया के परिजनों ने शराब के सेवन की बात बताई है और मृत्यु से पूर्व इन्होंने शराब के सेवन किया था। इस मामले की भी जांच की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य चार लोगों को एसआरएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की टीम ने ऐसे सभी स्थानों पर छापे मारे हैं जहां अवैध शराब की खेप हो सकती है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। विनोद भारतीया को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई और उसकी निशानदेही पर आठ लोगों को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि बाकी नामजद लोगों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, जहां पर यह घटना घटी है, वहां के चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही तीन कांस्टेबल को भी निलंबित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of six people due to poisonous alcohol is being investigated in Prayagraj: District Magistrate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे