कोविड-19 से मरीज की मौत, परिजन के नेतृत्व में भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, कर्मचारियों को पीटा

By भाषा | Updated: April 20, 2021 17:48 IST2021-04-20T17:48:14+5:302021-04-20T17:48:14+5:30

Death of patient from Kovid-19, mob led by family vandalized hospital, beaten up employees | कोविड-19 से मरीज की मौत, परिजन के नेतृत्व में भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, कर्मचारियों को पीटा

कोविड-19 से मरीज की मौत, परिजन के नेतृत्व में भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, कर्मचारियों को पीटा

पुणे, 20 अप्रैल पुणे के पिम्परी चिंचवाड इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने कथित रूप से अस्पताल में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में 10-12 लोगों के समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर देहू रोड इलाके में स्थित कंटोन्मेंट अस्पताल की है।

देहू रोड थाने के उपनिरीक्षक प्रसाद गोवाले ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 28 वर्षीय युवक को 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 87 प्रतिशत था और अस्पताल के कर्मचारियों ने युवक के परिजनों से उसे सरकारी यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराने को कहा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘युवक के परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए थे, लेकिन संभवत: वहां भीड़ ज्यादा होने के कारण उसे वापस घर ले गए। सोमवार को युवक की हालत बिगड़ने पर उसे फिर से कंटोन्मेंट अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस बार उसके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा महज 37 प्रतिशत थी, और उसकी तुरंत मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि युवक की मौत के बाद करीब 20-25 लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंची और मृतक के रिश्तेदार के नेतृत्व में करीब 10-12 लोगों ने अस्पताल के एक कमरे में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कर्मचारियों को पीटा।

गोवाले ने बताया, ‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है और भीड़ में से छह लोगों की पहचान कर ली गयी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of patient from Kovid-19, mob led by family vandalized hospital, beaten up employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे