डंडे से पीटकर अधेड़ व्यक्ति की हत्या, छह नामजद हिरासत में
By भाषा | Updated: November 17, 2020 18:23 IST2020-11-17T18:23:42+5:302020-11-17T18:23:42+5:30

डंडे से पीटकर अधेड़ व्यक्ति की हत्या, छह नामजद हिरासत में
महोबा (उप्र), 17 नवंबर महोबा शहर के समद नगर मुहल्ले में सोमवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की डंडे से पीटकर कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस इस सिलसिले में छह नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
महोबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया, ‘‘शहर के समद नगर मुहल्ले निवासी मूलचन्द्र कुशवाहा (45) का शव में मंगलवार सुबह उनके मकान में मिला। उनके बेटे कैलाश की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘मूलचन्द्र के सिर पर डंडे की चोट के निशान हैं। इस सिलसिले में कैलाश की तहरीर पर छह सदस्यों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर उनको हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बावत पूछताछ की जा रही है।’’
एसपी ने कहा, ‘‘घटना की वजह स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।