बड़ी संख्या में लोगों की मौत से पता चलता है कि कर्फ्यू प्रभावी नहीं : मंत्री
By भाषा | Updated: May 7, 2021 20:38 IST2021-05-07T20:38:35+5:302021-05-07T20:38:35+5:30

बड़ी संख्या में लोगों की मौत से पता चलता है कि कर्फ्यू प्रभावी नहीं : मंत्री
बेंगलुरु, सात मई कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के. सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस से आज बड़ी संख्या में हुई लोगों की मौत से पता चलता है कि कर्फ्यू लगाना प्रभावी नहीं है और पिछले साल महामारी की शुरुआत में लगाए गए 14 दिन के पूर्ण लॉकडाउन जैसे कदमों की आवश्यकता है।
राज्य में महामारी से आज 592 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में मौत का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
मंत्री ने चिकबल्लापुरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुक्रवार को मृत्युदर 1.21 प्रतिशत रही जिसका मतलब है 592 लोगों की मौत, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।’’
सुधाकर ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से कहा है कि कर्फ्यू का कोई परिणाम नहीं निकला है।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप संक्रमण की कड़ी को तोड़ना चाहते हैं तो आपको महामारी की शुरुआत में पिछले साल लगाए गए गए 14 दिन के लॉकडाउन जैसे परिणामोन्मुखी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।’’
राज्य में वर्तमान में महामारी के 4.5 लाख उपचाराधीन मामले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।