नोएडा में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या, एक अन्य व्यक्ति का शव बरामद
By भाषा | Updated: May 5, 2021 16:08 IST2021-05-05T16:08:24+5:302021-05-05T16:08:24+5:30

नोएडा में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या, एक अन्य व्यक्ति का शव बरामद
नोएडा, पांच मई उत्तर प्रदेश के नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के बेगमाबाद गांव में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की आज तड़के अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के बेगमाबाद गांव में रहने वाले लाल चंद्र बघेल (65) अज्ञात बदमाशों ने आज तड़के गोली मार दिया।
सिंह ने बताया कि घटना के समय वह अपने घर पर सो रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें अपना निशाना बनाया । अधिकारी ने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गयी।
दूसरी ओर, एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में स्थित अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है।
एक अन्य मामले में पुलिस ने बिरोंडी गांव से एक व्यक्ति का शव उसके घर से बरामद किया है।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।