दो दलित चचेरे भाइयों का शव खेत से बरामद,हत्या की आशंका
By भाषा | Updated: August 9, 2021 16:12 IST2021-08-09T16:12:24+5:302021-08-09T16:12:24+5:30

दो दलित चचेरे भाइयों का शव खेत से बरामद,हत्या की आशंका
प्रतापगढ़ (उप्र),नौ अगस्त प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 35 कीलोमीटर दूर कोतवाली पट्टी थानाक्षेत्र के सपहाछात गाँव में सोमवार को एक धान के खेत में दो दलित चचेरे भाई मृत पाये गये। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि सपहाछात गाँव में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक धान के खेत से दो युवकों के शव बरामद किये हैं जिनकी पहचान गाँव के निवासी रवीन्द्र गौतम (22) ,भोले गौतम (26) के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार दोनों आपस में चचेरे भाई थे। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की हैं ।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच आरंभ कर दी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।