नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी का शव घर से बरामद

By भाषा | Updated: February 24, 2021 01:43 IST2021-02-24T01:43:22+5:302021-02-24T01:43:22+5:30

Dead body of Noida Authority employee recovered from home | नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी का शव घर से बरामद

नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी का शव घर से बरामद

नोएडा, 23 फरवरी नोएडा प्राधिकरण में काम करने वाले एक कर्मचारी का शव मंगलवार को उसके घर में मिला। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया कि मंगलवार को थाना फेस-3 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 71 के बी- ब्लॉक में स्थित एक मकान से बदबू आ रही है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला खोला। कमरे के अंदर विपिन गोयल निवासी शिंदे की छावनी ग्वालियर का शव पड़ा था।

चंदर ने बताया कि मृतक के भाई को मौके पर बुलाया गया। मृतक के भाई के अनुसार वह नोएडा प्राधिकरण में काम करते थे।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

उन्होंने बताया कि शव के पास शराब की बोतल रखी थी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शराब के ज्यादा सेवन की वजह से उनकी मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of Noida Authority employee recovered from home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे