पेंच पार्क के कोर एरिया में मिला नर बाघ का शव

By भाषा | Updated: March 24, 2021 14:40 IST2021-03-24T14:40:23+5:302021-03-24T14:40:23+5:30

Dead body of male tiger found in core area of Pench Park | पेंच पार्क के कोर एरिया में मिला नर बाघ का शव

पेंच पार्क के कोर एरिया में मिला नर बाघ का शव

सिवनी, (मप्र) 24 मार्च मध्यप्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में छिंदवाड़ा जिले के हिस्से के गुमतरा कोर एरिया में 22 मार्च की शाम एक वयस्क नर बाघ का शव वन अमले को मिला है।

पेंच पार्क के क्षेत्र निदेशक विक्रम सिंह परिहार ने बुधवार को बताया कि गुमतरा कोर परिक्षेत्र में 22 मार्च की शाम को वन अमले को गश्त के दौरान नर बाघ का चार से पांच दिन पुराना शव मिला था।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने नर बाघ के शव का दूर से निरीक्षण किया। रात होने के कारण क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। 23 मार्च की सुबह अधिकारियों व स्टाफ ने घटनास्थल के आसपास के करीब एक किलोमीटर के दायरे में खोजी कुत्ते की मदद से तलाश की,लेकिन जांच के दौरान मौके पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया,लेकिन शव चार से पांच दिन पुराना होने से पीएम रिपोर्ट से बाघ की मौत के कारणों का पता लग पाना संभव नहीं है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में बाघ के सभी अंग (नाखून, बाल, खाल, दांत, आदि) सुरक्षित पाए गए हैं। वैज्ञानिक जांच हेतु बिसरा एवं अन्य आवश्यक नमूनों को एकत्र किया गया है तथा फोरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बाघ की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of male tiger found in core area of Pench Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे