नोएडा (उप्र),18 सितंबर नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के पास शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है।
बिसरख थाने की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव में रहने वाले छोटेलाल के बेटे पप्पू (48) का शव नाले में पड़ा है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।