डीडीएमए चरणबद्ध योजना : खुले रहेंगे होटल, लॉज, सभी अलर्ट स्तरों के दौरान बंद रहेंगे सिनेमाघर

By भाषा | Updated: July 9, 2021 21:38 IST2021-07-09T21:38:19+5:302021-07-09T21:38:19+5:30

DDMA Phased Plan: Hotels, lodges will remain open, cinemas will remain closed during all alert levels | डीडीएमए चरणबद्ध योजना : खुले रहेंगे होटल, लॉज, सभी अलर्ट स्तरों के दौरान बंद रहेंगे सिनेमाघर

डीडीएमए चरणबद्ध योजना : खुले रहेंगे होटल, लॉज, सभी अलर्ट स्तरों के दौरान बंद रहेंगे सिनेमाघर

नयी दिल्ली, नौ जुलाई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए पारित रंग आधारित प्रतिक्रिया कार्य योजना के तहत अलर्ट के सभी स्तरों के दौरान जहां सिनेमा घर और बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे वहीं होटल और लॉज खुले रहेंगे।

प्राधिकरण ने शुक्रवार को रंग आधारित चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) पारित की जिसके तहत कोविड-19 हालात की गंभीरता के आधार पर पाबंदियां लगायी जाएंगी।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण की दर (लगातार दो दिन), नये मामलों की संख्या (एक सप्ताह के लिए), ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों पर मरीजों की औसत संख्या (एक सप्ताह तक) के आधार पर रंग आधारित चारों अलर्ट तय किए गए हैं।

अलर्ट स्तर के अनुसार, संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत या नये मामलों की संख्या 1,500 या फिर ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों पर मरीजों की संख्या 500 तक पहुंच जाने पर पीला (लेवल-1) अलर्ट घोषित किया जाएगा।

पीला अलर्ट घोषित होने पर रेस्तरां सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ, बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ, बैंक्वेट और सम्मेलनों पर प्रतिबंध के साथ होटल और लॉज खुले रहेंगे, वहीं सिनेमा घर, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, सभागार, एसेम्बली हॉल और ऐसे अन्य सभागार, नाई की दुकान, सलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा और वेलनेस क्लिनिक, जिम और योग संस्थान, मनोरंजन पार्क और ऐसी अन्य जगहें बंद रहेंगी।

लेवल-1 अलर्ट के दौरान सिर्फ खुले में किए जाने वाले योग की अनुमति होगी।

अगले स्तर (लेवल-2) पर धूसर (एंबर) अलर्ट जारी किया जाएगा। संक्रमण की दर एक प्रतिशत या नये मामलों की संख्या 3,500 या ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों पर मरीजों की संख्या 700 पहुंचने पर यह अलर्ट जारी किया जाएगा।

धूसर अलर्ट के दौरान भी पीले अलर्ट जैसे ही सभी पाबंदियां लागू होंगी, बस इसमें बाहर किया जाने वाला योग भी बंद रहेगा। इस दौरान रेस्तरां से सिर्फ होल डिलीवरी और टेक-अवे की ही अनुमति होगी।

तीसरे स्तर (लेवल-3) का अलर्ट होगा नारंगी (ऑरेंज)। नारंगी अलर्ट, संक्रमण की दर दो प्रतिशत से ज्यादा या नये मामलों की संख्या 9,000 या ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों पर मरीजों की संख्या 1,000 होने पर लागू होगा।

चौथे स्तर (लेवल-4) का अलर्ट रेड (लाल) होगा। संक्रमण की दर पांच प्रतिशत या नये मामलों की संख्या 16,000 या ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों पर मरीजों की संख्या 3,000 पहुंचने पर लाल अलर्ट लागू होगा।

नारंगी और लाल अलर्ट में भी वही पाबंदियां लागू होंगी जो धूसर (तीसरे स्तर के अलर्ट) के दौरान लागू होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDMA Phased Plan: Hotels, lodges will remain open, cinemas will remain closed during all alert levels

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे