डीडीसी चुनाव: एसईसी ने जम्मू और ऊधमपुर में प्रवासियों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: November 26, 2020 20:34 IST2020-11-26T20:34:53+5:302020-11-26T20:34:53+5:30

DDC elections: SEC directed to create special polling booths for migrants in Jammu and Udhampur | डीडीसी चुनाव: एसईसी ने जम्मू और ऊधमपुर में प्रवासियों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया

डीडीसी चुनाव: एसईसी ने जम्मू और ऊधमपुर में प्रवासियों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया

जम्मू, 26 नवंबर जम्मू-कश्मीर राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) ने जम्मू और ऊधमपुर में कश्मीरी प्रवासियों के लिए विशेष मतदान केंद्रों के गठन का बुधवार को निर्देश दिया, ताकि वे आगामी डीडीसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल कर सकें।

शर्मा ने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि समाज के हर वर्ग को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के मकसद से हो रहे इन ऐतिहासिक चुनावों में भागीदारी के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करने का पूरा अवसर मिल सके।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों से बातचीत की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), जम्मू-कश्मीर के मंडलीय आयुक्त, कश्मीर प्रभाग के उपायुक्त, उधमपुर के उपायुक्त, जम्मू के आईजीपी, जम्मू के संयुक्त निदेशक सूचना, जम्मू और उधमपुर के एसएसपी, राहत आयुक्त, जम्मू एवं उधमपुर में एआरओ प्रवासियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि कश्मीर प्रभाग के सभी उपायुक्त जम्मू और उधमपुर में कश्मीरी प्रवासियों के लिए मतदान केंद्रों की स्थापना अधिसूचित करेंगे, ताकि ये लोग आगामी डीडीसी चुनाव में भाग ले सकें।

प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि जम्मू में पंजीकृत लोग जम्मू में निर्दिष्ट मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे और उधमपुर में पंजीकृत लोग उस जिले में स्थित मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि इन मतदान केंद्रों की स्थापना के लिए बुनियादी ढांचे संबंधी आवश्यक समर्थन के लिए राहत आयुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि एसईसी ने आईजीपी जम्मू को इन मतदान केंद्रों के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के लिए कहा।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव यहां पहली बड़ी राजनीतिक गतिविधि होंगे। ये चुनाव 28 नवंबर से 22 दिसंबर तक आठ चरणों में होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDC elections: SEC directed to create special polling booths for migrants in Jammu and Udhampur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे