डीडीसी चुनावः जम्मू-कश्मीर में दोपहर एक बजे तक 40.31 प्रतिशत मतदान
By भाषा | Updated: December 1, 2020 17:49 IST2020-12-01T17:49:12+5:302020-12-01T17:49:12+5:30

डीडीसी चुनावः जम्मू-कश्मीर में दोपहर एक बजे तक 40.31 प्रतिशत मतदान
जम्मू, एक दिसंबर जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के मंगलवार को हो रहे दूसरे चरण के चुनाव में दोपहर एक बजे तक 40.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान कश्मीर मंडल के बांदीपुरा जिले में हुआ जहां 60.99 प्रतिशत मत पड़े हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, कश्मीर मंडल के कुपवाड़ा में दोपहर एक बजे तक 34.44 फीसदी मतदान हुआ जबकि बारामूला में 24.69 प्रतिशत, गांदरबल में 39.05 फीसदी, श्रीनगर में 28.41 प्रतिशत, बडगाम में 37.72 फीसदी, पुलवामा में 6.96 प्रतिशत, शोपियां में 13.08 फीसदी, कुलगाम में 24.34 प्रतिशत और अनंतनाग में 28.13 फीसदी वोट पड़े हैं।
इसी तरह जम्मू मंडल के किश्तवाड़ में दोपहर एक बजे तक 50.47 प्रतिशत, डोडा में 55.82 फीसदी, रामबन में 57.31 प्रतिशत, रियासी में 53.67 फीसदी, उधमपुर में 45.31 प्रतिशत, कठुआ में 50.71 फीसदी, सांबा में 57.42 प्रतिशत, जम्मू में 61.10 फीसदी, राजौरी में 53.27 प्रतिशत और पुंछ में 59.90 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है।
कश्मीर मंडल में मतदान का कुल प्रतिशत 27.84 फीसदी है जबकि जम्मू मंडल में कुल 54.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
डीडीसी के दूसरे चरण के चुनाव में 321 उम्मीदवार मैदान में हैं और 2,100 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 7.90 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
जम्मू कश्मीर के 280 निर्वाचन क्षेत्रों में से इस चरण में भी 43 पर मतदान हो रहा है जिनमें से 25 कश्मीर और 18 जम्मू में हैं।
डीडीसी के साथ ही 83 निर्वाचन क्षेत्रों में सरपंच के चुनाव भी हो रहे हैं, जिसके दूसरे चरण में कुल 223 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 331 निर्वाचन क्षेत्रों में पंचों के उपचुनाव भी हो रहे हैं, जिसमें 700 से ज्यादा उम्मीदवार किस्मत आज़मा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।