जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संचयन के लिए 80 पार्कों में बोरवेल को चालू करने की डीडीए की योजना

By भाषा | Updated: June 25, 2021 15:48 IST2021-06-25T15:48:28+5:302021-06-25T15:48:28+5:30

DDA's plan to start borewells in 80 parks for rain water harvesting under Jal Shakti Abhiyan | जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संचयन के लिए 80 पार्कों में बोरवेल को चालू करने की डीडीए की योजना

जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संचयन के लिए 80 पार्कों में बोरवेल को चालू करने की डीडीए की योजना

नयी दिल्ली, 25 जून दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संचयन के लिए 80 पार्कों में बंद पड़े बोरवेल को फिर से चालू करने की योजना बनाई है।

डीडीए ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि डीडीए सरकार के ‘जल शक्ति अभियान: कैच दि रेन' अभियान के तहत जल स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "जल स्तर को बढ़ाने और पर्यावरण में सुधार के प्रयासों के तहत, 80 पार्कों में बंद पड़े बोरवेल का इस्तेमाल जल संचयन की खातिर करने की योजना बनायी गयी है।"

डीडीए ने कहा कि यह कार्य जुलाई के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत जलग्रहण क्षेत्रों की पहचान कर ली गयी है और वर्षा जल को जमीन के नीचे ले जाया जाएगा।

डीडीए ने कहा कि निकाय का बागवानी विभाग एक पखवाड़े तक चलने वाला वन महोत्सव आयोजित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDA's plan to start borewells in 80 parks for rain water harvesting under Jal Shakti Abhiyan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे