डीसीडब्ल्यू ने मुस्लिम महिलाओं के बारे में 'अपमानजनक' पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस को समन जारी किया
By भाषा | Updated: August 10, 2021 00:45 IST2021-08-10T00:45:23+5:302021-08-10T00:45:23+5:30

डीसीडब्ल्यू ने मुस्लिम महिलाओं के बारे में 'अपमानजनक' पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस को समन जारी किया
नयी दिल्ली, नौ अगस्त दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने एक व्यक्ति द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में कथित तौर पर ‘‘अपमानजनक संदेश’’ पोस्ट करने के बाद शहर की पुलिस को सोमवार को समन जारी किया।
डीसीडब्ल्यू ने दो अगस्त को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा था। डीसीडब्ल्यू ने बताया कि नोटिस के बाद आयोग को तीन अगस्त को जवाब मिला, जिसमें कहा गया था कि ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस ने आपके कार्यालय को कोई शिकायत नहीं दी है’’।
डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस के जवाब को "पूर्णतय: असंतोषजनक" करार दिया और कहा कि आयोग ने अपने नोटिस के साथ उसे प्राप्त 250 से अधिक शिकायतों की प्रतियां संलग्न की हैं। समन के मुताबिक, डीसीडब्ल्यू ने पुलिस उपायुक्त (साइबर प्रकोष्ठ) को 18 अगस्त को अपराह्न ढाई बजे मामले के जांच अधिकारी के साथ आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।