डीसीडब्ल्यू ने मुस्लिम महिलाओं पर टिप्पणी के लिए व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की
By भाषा | Updated: August 2, 2021 17:37 IST2021-08-02T17:37:07+5:302021-08-02T17:37:07+5:30

डीसीडब्ल्यू ने मुस्लिम महिलाओं पर टिप्पणी के लिए व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की
नयी दिल्ली, दो अगस्त दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया और उस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है, जहां एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में कथित रूप से ‘अपमानजनक संदेश’ पोस्ट किया था।
आयोग ने पांच अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसे एक शिकायत मिली थी, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि कुछ व्यक्ति सोशल मीडिया पर लोगों को मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अपराध करने के लिए भड़काऊ संदेश पोस्ट कर रहे थे।
नोटिस में कहा गया, ‘‘आरोप है कि... कुछ लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ महिलाओं के नाम और संपर्क विवरण इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं जिसमें उन्होंने लोगों से महिलाओं से बलात्कार करने के लिए कहा है।’’ डीसीडब्ल्यू ने कहा कि यह एक ‘‘बहुत गंभीर मामला’’ है और तत्काल हस्तक्षेप करने की जरूरत है।
डीसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘आयोग ने मामले को उत्तर प्रदेश पुलिस को भेजा था, जिसने बताया कि आरोपी दिल्ली में रहता है।’’ डीसीडब्ल्यू ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति, मामले में गिरफ्तार आरोपियों का विवरण और यदि किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, तो कारण सहित पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। सोशल मीडिया मंच से कथित सामग्री को हटाने के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों और मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट के बारे में भी बताने को कहा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।