डीसीडब्ल्यू प्रमुख मालीवाल दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार से करेंगी अनशन

By भाषा | Updated: December 3, 2019 06:01 IST2019-12-03T06:01:18+5:302019-12-03T06:01:18+5:30

मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि बस! बहुत हो गया। छह साल की नन्हीं बेटी और तेलंगाना की दुष्कर्म पीड़िता की चीखें मुझे दो मिनट नहीं बैठने दे रही हैं। 

DCW chief Maliwal will fast against the incidents of rape from Tuesday | डीसीडब्ल्यू प्रमुख मालीवाल दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार से करेंगी अनशन

डीसीडब्ल्यू प्रमुख मालीवाल दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार से करेंगी अनशन

Highlightsडेढ़ साल बीत गया लेकिन चीजें नहीं बदली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी नहीं पिछले साल मैंने भूख हड़ताल करते हुए मांग की थी कि बच्चों के दुष्कर्मियों को छह महीने के भीतर मृत्युदंड मिलना चाहिए।

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में सामने आयी दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगी। मालीवाल मंगलवार सुबह से जंतर मंतर पर आमरण अनशन के लिए बैठेंगी। नाबालिगों से दुष्कर्म के गुनाहगारों को मृत्युदंड, दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई के लिए देश भर में त्वरित अदालतों के गठन सहित अन्य मांगों को लेकर डीसीडब्ल्यू प्रमुख पिछले साल भूख हड़ताल पर बैठी थीं । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से दुष्कर्म के दोषियों के लिए मृत्युदंड सहित कठोर सजा के प्रावधान वाला एक अध्यादेश जारी किया था। मालीवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पिछले साल मैंने भूख हड़ताल करते हुए मांग की थी कि बच्चों के दुष्कर्मियों को छह महीने के भीतर मृत्युदंड मिलना चाहिए। मेरे अनशन के 10 वें दिन यह जारी हुआ था। मुझे भरोसा था कि पुलिस की जवाबदेही तय होगी, संसाधन बढ़ाए जाएंगे और त्वरित अदालतों का गठन होगा। ’’ उन्होंने कहा कि डेढ़ साल बीत गया लेकिन चीजें नहीं बदली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी नहीं । डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि दुष्कर्म के दोषियों को छह महीने के भीतर मृत्युदंड के प्रावधान जब तक नहीं किए जाएंगे वह अपना आंदोलन जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘जवाबदेही तय करने, त्वरित अदालतों के गठन और पुलिस संसाधनों में इजाफा करने के लिए देश भर में एक समुचित व्यवस्था बनाने की जरूरत है। जब तक यह नहीं होगा मैं भूख हड़ताल करूंगी, भले ही मुझे वहां अकेले बैठना पड़े। मैं इस देश के लोगों से कल मेरे साथ आने की अपील करती हूं।’’ मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि बस! बहुत हो गया। छह साल की नन्हीं बेटी और तेलंगाना की दुष्कर्म पीड़िता की चीखें मुझे दो मिनट नहीं बैठने दे रही हैं। 

Web Title: DCW chief Maliwal will fast against the incidents of rape from Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे