ठळक मुद्देपुलिस तीन को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.तीनों के पास से आईईडी विस्फोटक मिला है.
दिल्ली में विस्फोटक के साथ घूम रहे तीन लोगों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी साझा करते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि तीनों के पास से आईईडी विस्फोटक मिला है। पुलिस उन तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
हलांकि, इस मामले में आगे अभी और की जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहता है।
यही नहीं जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त किए जाने के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले के लिहाज से सतर्क रहने के लिए कहा है।