पश्चिम बंगालः एक और कद्दावर नेता के भाजपा को अलविदा कहने के कयास, तृणमूल नेता से मिलने के बाद सियासी अटकलें तेज

By अभिषेक पारीक | Updated: June 12, 2021 22:06 IST2021-06-12T21:55:26+5:302021-06-12T22:06:40+5:30

मुकुल रॉय की भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में वापसी के बाद एक और नेता के पार्टी बदलने के कयास लग रहे हैं।

Day after Mukul Roys exit from bjp Rajib Banerjee meets TMC leader | पश्चिम बंगालः एक और कद्दावर नेता के भाजपा को अलविदा कहने के कयास, तृणमूल नेता से मिलने के बाद सियासी अटकलें तेज

राजीब बनर्जी (फोटोः ट्विटर)

Highlightsराजीव बनर्जी के भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। राजीब बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव कुणाल घोष से उनके आवास पर मुलाकात की। हाल ही में मुकुल रॉय ने भाजपा को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा था। 

मुकुल रॉय की भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में वापसी के बाद एक और नेता के पार्टी बदलने के कयास लग रहे हैं। भाजपा नेता राजीब बनर्जी शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव कुणाल घोष के आवास पर मिलने पहुंचे थे। जिसने इन कयासों को और हवा दी। हालांकि घोष ने मुलाकात को औपचारिक बताया है। बनर्जी ने भी इसे औपचारिक मुलाकात बताते हुए कहा कि मैं अभी भी भाजपा में हूं और तृणमूल कांग्रेस में जाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।

बनर्जी ने हाल ही में एक पोस्ट लिखी थी। जिसे लेकर उनसे जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो मुझे सही लगा वो मैंने लिखा। कुछ चीजें थीं जो मुझे पसंद  नहीं आई। मैंने उन्हीं के बारे में लिखा। ट्विटर पर उन्होंने लिखा था कि चुनाव के बाद हिंसा भड़कने की वजह से राष्ट्रपति शासन लगाना जनादेश का अपमान होगा। मंगलवार के पार्टी की बैठक में मुकुल रॉय और राजीब बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया था। इसके चलते भी अटकलें तेज हो गई।

ममता सरकार में वनमंत्री थे बनर्जी

राजीब बनर्जी ममता सरकार में वन मंत्री रहे थे। पश्चिम बंगाल चुनाव से पूर्व ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। इसके बाद भाजपा की टिकट पर दोमजुर विधानसभा चुनाव से चुनाव भी लड़ा, लेकिन वे जीतने में कामयाब नहीं रहे। 

मुकुल रॉय भी कह चुके हैं अलविदा

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद से ही सियासी घटनाक्रम तेजी से बदला है। भाजपा नेता एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। माना जा रहा है कि वे पार्टी में शुभेंदु अधिकारी के बढ़ते कद से नाराज थे। मुकुल रॉय को भाजपा ने 2017 में शामिल किया था और उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। 

Web Title: Day after Mukul Roys exit from bjp Rajib Banerjee meets TMC leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे