दाऊद और मिर्ची की बिक नहीं सकी संपत्तियों की फिर होगी नीलामी
By भाषा | Updated: November 13, 2020 00:39 IST2020-11-13T00:39:37+5:302020-11-13T00:39:37+5:30

दाऊद और मिर्ची की बिक नहीं सकी संपत्तियों की फिर होगी नीलामी
मुंबई, 12 नवंबर भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके पूर्व साथी इकबाल मिर्ची की कुछ संपत्तियों की तस्कर और विदेशी मुद्रा छलसाधक (सम्पत्ति समपहरण) अधिनियम के तहत फिर से नीलामी होगी। पहले ये संपत्तियां बिक नहीं पाई थीं।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नीलामी एक या दो दिसंबर को होगी।
इब्राहिम की सात में से छह संपत्तियां हाल में नीलामी में बिक गई थीं जबकि तकनीकी कारण से एक संपत्ति बिक नहीं सकी थी।
मुंबई के पश्चिमी उपनगर में मिर्ची का एक आलीशान फ्लैट भी नहीं बिक पाया था। मिर्ची की 2013 में मौत हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।