बेटी ने आत्महत्या की, पिता ने चार लोगों पर लगाया उकसाने का आरोप

By भाषा | Updated: April 29, 2021 17:39 IST2021-04-29T17:39:45+5:302021-04-29T17:39:45+5:30

Daughter commits suicide, father accuses four people of abetment | बेटी ने आत्महत्या की, पिता ने चार लोगों पर लगाया उकसाने का आरोप

बेटी ने आत्महत्या की, पिता ने चार लोगों पर लगाया उकसाने का आरोप

नोएडा, 29 अप्रैल थाना जेवर क्षेत्र के सबौता गांव में रहने वाली एक युवती द्वारा 18 अप्रैल को जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में उसके पिता ने बीती रात को चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप है कि आरोपी मृतका के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के सबौता गांव में रहने वाली युवती ने 18 अप्रैल को जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने इस मामले में बीती रात को थाना जेवर में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि सोनू, कंछी, अरविंद सहित 4 लोग उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। शिकायत के अनुसार, काफी समझाने बुझाने के बाद भी इन लोगों ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा जिससे परेशान हो कर उसने आत्महत्या कर ली।

अपर उपायुक्त ने बताया कि थाना जेवर पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Daughter commits suicide, father accuses four people of abetment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे