लाइव न्यूज़ :

दतिया में भीषण बाढ़ः नौ लोगों की मदद करने पहुंचे मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद फंसे, किया गया एयरलिफ्ट, देखें वीडियो

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 5, 2021 14:01 IST

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के कोटरा गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने छोटे नाव से पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बोट में एक पेड़ के गिर जाने से इसमें खराबी आ गई, जिसके बाद उन्हें एवं अन्य नौ लागों को वायुसेना की मदद से बचाया गया।

Open in App
ठळक मुद्देदतिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।मंत्री बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम के साथ नाव से पहुँचे।एक पेड़ नाव के ऊपर गिर गया, जिससे उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह वहीं पर फँस गया।

दतियाः मध्य प्रदेश के कई इलाके इन दिनों भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं। सरकार युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद बाढ़ में फंस गए, इसके बाद रेस्क्यू टीम उन्हें एयरलिफ्ट किया।

 

दरअसल मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर और दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा दतिया में आई भीषण बाढ़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने निकले थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की एक गांव में नौ लोग एक छत पर फंसे हुए हैं और चारों ओर पानी से घिर चुके हैं, सूचना मिलते ही गृह मंत्री नरोत्तम  मिश्रा एसडीआरएफ की की एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

यहां फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा था लेकिन इस बीच एक पेड़ टूटकर नांव पर गिर गया. और नाव की मोटर खराब हो गई। इसके बाद स्थानीय प्रशासन से संपर्क साधा गया और इंडियन एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित बाढ़ में फंसे अन्य नौ लोगों और एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू किया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय वायुसेना के जवान रस्सी फेंककर कैसे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर रहे हैं।

इस पूरे मामले के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोटला गांव में 9 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. इन्हें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्विट कर के निशाना साधा, उन्होंने ट्विट कर कहा, देखिए, गज़ब की नौटंकी है! मोदी से मामा तक, पूरे कुएं में भांग घुली है!

पीड़ितों से मुलाकात के लिए वीडियो-स्टंट की बजाय, प्रभावितों को ही बाढ़ग्रस्त इलाके से बाहर निकाल लाते! दरअसल, शिव'राज में "रंगकर्म-रिकॉर्ड" बनाने की होड़ मची है! कोई पीछे नहीं रहना चाहता!बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया सहित विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश से एक हजार से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। अकेले शिवपुर जिले में ही 200 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर नर्मदांचल में भी बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपालबाढ़मौसममौसम रिपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल