दतिया में भीषण बाढ़ः नौ लोगों की मदद करने पहुंचे मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद फंसे, किया गया एयरलिफ्ट, देखें वीडियो

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 5, 2021 14:01 IST2021-08-05T14:00:20+5:302021-08-05T14:01:51+5:30

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के कोटरा गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने छोटे नाव से पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बोट में एक पेड़ के गिर जाने से इसमें खराबी आ गई, जिसके बाद उन्हें एवं अन्य नौ लागों को वायुसेना की मदद से बचाया गया।

Datia Heavy floods home minister narottam mishra airlifted went to help himself watch video | दतिया में भीषण बाढ़ः नौ लोगों की मदद करने पहुंचे मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद फंसे, किया गया एयरलिफ्ट, देखें वीडियो

कोटरा गांव पूरी तरह से पानी से घिरा हुआ था और करीब एक मंजिल तक घरों में पानी भरा हुआ था, जिसके चलते लोग छतों पर थे।

Highlightsदतिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।मंत्री बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम के साथ नाव से पहुँचे।एक पेड़ नाव के ऊपर गिर गया, जिससे उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह वहीं पर फँस गया।

दतियाः मध्य प्रदेश के कई इलाके इन दिनों भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं। सरकार युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद बाढ़ में फंस गए, इसके बाद रेस्क्यू टीम उन्हें एयरलिफ्ट किया।

 

दरअसल मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर और दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा दतिया में आई भीषण बाढ़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने निकले थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की एक गांव में नौ लोग एक छत पर फंसे हुए हैं और चारों ओर पानी से घिर चुके हैं, सूचना मिलते ही गृह मंत्री नरोत्तम  मिश्रा एसडीआरएफ की की एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

यहां फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा था लेकिन इस बीच एक पेड़ टूटकर नांव पर गिर गया. और नाव की मोटर खराब हो गई। इसके बाद स्थानीय प्रशासन से संपर्क साधा गया और इंडियन एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित बाढ़ में फंसे अन्य नौ लोगों और एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू किया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय वायुसेना के जवान रस्सी फेंककर कैसे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर रहे हैं।

इस पूरे मामले के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोटला गांव में 9 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. इन्हें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्विट कर के निशाना साधा, उन्होंने ट्विट कर कहा, देखिए, गज़ब की नौटंकी है! मोदी से मामा तक, पूरे कुएं में भांग घुली है!

पीड़ितों से मुलाकात के लिए वीडियो-स्टंट की बजाय, प्रभावितों को ही बाढ़ग्रस्त इलाके से बाहर निकाल लाते! दरअसल, शिव'राज में "रंगकर्म-रिकॉर्ड" बनाने की होड़ मची है! कोई पीछे नहीं रहना चाहता!बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया सहित विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश से एक हजार से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। अकेले शिवपुर जिले में ही 200 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर नर्मदांचल में भी बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

Web Title: Datia Heavy floods home minister narottam mishra airlifted went to help himself watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे