PM MODI-CM NITISH: मोदी के सामने हुए नतमस्तक सीएम नीतीश?, पैर छूने झुके तो..., देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Published: November 13, 2024 04:17 PM2024-11-13T16:17:15+5:302024-11-13T16:18:52+5:30
Darbhanga PM MODI-CM NITISH: पीएम मोदी के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया और एम्स के निर्माण के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
Darbhanga PM MODI-CM NITISH:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इन दिनों लोगों के सामने नतमस्तक होना चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे कई बार मौके आए जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों से लेकर अपने से छोटे और बड़े कद के नेताओं के पैर छूने का प्रयास करते नजर आए। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर भरी सभा में छू लिए थे। अभी इस वाकये के गुजरे कुछ दिन भी नहीं हुए हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी के पैर छू लिए, जिसके कारण खुद प्रधानमंत्री भी असहज नजर आए। दरअसल पीएम मोदी के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया और एम्स के निर्माण के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
खुले मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव मदद मिल रही है। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी की तरफ बढ़ गए। जब तक प्रधानमंत्री कुछ समझ पाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पैर छू लिए।
अचानक हुए इस वाक्ये से पीएम मोदी असहज हो गए और किसी तरह से उठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संभाला। पीएम मोदी अपनी कुर्सी से खड़े हो गए। नीतीश कुमार के इस तरह से पीएम मोदी के आगे झुकने से मंचासीन सभी लोग और पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान भी भौचक रह गए।
हालांकि पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को हाथ थाम लिया और बाद में नीतीश भी अपनी कुर्सी पर बैठ गए। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंचों पर प्रधानमंत्री का पैर छुआ है। इसके पहले भी कई बार उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की कोशिश की है।
साथ ही पिछले कुछ महीनों में कई बार दोहरा चुके हैं कि वे अब एनडीए को छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही चित्रगुप्त पूजा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की प्रशंसा कर रहे थे, तभी मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी तारीफ सुनकर गदगद हो गए और अचानक उठकर आरके सिन्हा के पैर छू लिए थे। इसको लेकर विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री की खूब खिल्ली भी उड़ाई थी।