दरभंगा में 10 करोड़ की लूट, तेजस्वी यादव का ट्वीट-महाजंगलराज के महाराजा किधर, राजद-कांग्रेस ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
By एस पी सिन्हा | Updated: December 9, 2020 21:13 IST2020-12-09T19:02:29+5:302020-12-09T21:13:24+5:30
बिहार के दरभंगा में 10 करोड़ रुपये के सोने की लूट हुई है. राजद-कांग्रेस सहित विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि यह राज्य में क्या हो रहा है.

तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन राज पर सवाल खडे़ किये हैं. (file photo)
पटनाः बिहार के दरभंगा में 10 करोड़ रुपये की सोना लूट के बाद नीतीश कुमार की शासन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बढ़ते अपराध पर विराम लगाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी आसानी से अपनी वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में अब यह कहा जाने लगा है कि बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है, तभी तो अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है.
दिनदहाडे़ हुई इस बड़ी वारदात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन राज पर सवाल खडे़ किये हैं.
दरभंगा में दिनदहाडे़ बड़ी लूट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार के महासुशासनी महाजंगलराज में महालूट, महाडकैती, महाहत्याओं की खौफनाक महाबहार है. महासमीक्षा बैठकों की महानौटंकी छोड़ अपने महागुंडों को रोकिए.
बिहार के महासुशासनी महाजंगलराज में महालूट, महाडकैती, महाहत्याओं की ख़ौफ़नाक महाबहार है।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 9, 2020
महासमीक्षा बैठकों की महानौटंकी छोड़ अपने महागुंडो को रोकिए।https://t.co/PMLI9npOXw
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नीतीश कुमार की शासन पर जबर्दस्त निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर लूट की सीसीटीवी फूटेज को शेयर करते हुए लिखा कि, ”महाजंगलराज का महाडरावना नजारा. दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाडे़ भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गए. चंद कदम दूर ही एसपी ऑफिस और भाजपा विधायक का आवास है. जवाब कौन देगा 30 साल पहले के मुख्यमंत्री या वर्तमान मुख्यमंत्री? काश! महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते?”
महाजंगलराज का महाडरावना नजारा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 9, 2020
दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10करोड़ का सोना लूट ले गए।चंद कदम दूर ही SP ऑफिस और BJP MLA का आवास है। जवाब कौन देगा 30साल पहले के CM या वर्तमान CM?
काश!महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते? pic.twitter.com/WBqGbYLcLE
नीतीश कुमार बिहार की कानून-व्यवस्था पर पटना में उच्चस्तरीय बैठक पर बैठक करते हैं, लेकिन उसका कोई फायदा मिलते नहीं दिखता. आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था पर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे. उधर, दरभंगा में बदमाशों ने दिनदहाडे़ धावा बोलकर करोड़ों रुपये का सोना लूट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस हाथ मलते रह गई. इतनी बड़ी लूट की वारदात के बाद बिहार के कारोबारी डर गए हैं. कारोबारी कह रहे हैं कि सुशासन राज में भी डर लगने लगा है.