दरभंगा में 10 करोड़ की लूट, तेजस्वी यादव का ट्वीट-महाजंगलराज के महाराजा किधर, राजद-कांग्रेस ने सीएम नीतीश पर बोला हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: December 9, 2020 21:13 IST2020-12-09T19:02:29+5:302020-12-09T21:13:24+5:30

बिहार के दरभंगा में 10 करोड़ रुपये के सोने की लूट हुई है. राजद-कांग्रेस सहित विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि यह राज्य में क्या हो रहा है.

darbhanga 10 crore jewels robbed in rjd leader rabri devi tejashwi yadav attacked nitish government bihar | दरभंगा में 10 करोड़ की लूट, तेजस्वी यादव का ट्वीट-महाजंगलराज के महाराजा किधर, राजद-कांग्रेस ने सीएम नीतीश पर बोला हमला

तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन राज पर सवाल खडे़ किये हैं.  (file photo)

Highlightsबिहार के महासुशासनी महाजंगलराज में महालूट, महाडकैती, महाहत्याओं की ख़ौफ़नाक महाबहार है.दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10करोड़ का सोना लूट ले गए.

पटनाः बिहार के दरभंगा में 10 करोड़ रुपये की सोना लूट के बाद नीतीश कुमार की शासन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बढ़ते अपराध पर विराम लगाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी आसानी से अपनी वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में अब यह कहा जाने लगा है कि बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है, तभी तो अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है.

दिनदहाडे़ हुई इस बड़ी वारदात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन राज पर सवाल खडे़ किये हैं. 

दरभंगा में दिनदहाडे़ बड़ी लूट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार के महासुशासनी महाजंगलराज में महालूट, महाडकैती, महाहत्याओं की खौफनाक महाबहार है. महासमीक्षा बैठकों की महानौटंकी छोड़ अपने महागुंडों को रोकिए.

इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नीतीश कुमार की शासन पर जबर्दस्त निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर लूट की सीसीटीवी फूटेज को शेयर करते हुए लिखा कि, ”महाजंगलराज का महाडरावना नजारा. दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाडे़ भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गए. चंद कदम दूर ही एसपी ऑफिस और भाजपा विधायक का आवास है. जवाब कौन देगा 30 साल पहले के मुख्यमंत्री या वर्तमान मुख्यमंत्री? काश! महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते?”

नीतीश कुमार बिहार की कानून-व्यवस्था पर पटना में उच्चस्तरीय बैठक पर बैठक करते हैं, लेकिन उसका कोई फायदा मिलते नहीं दिखता. आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था पर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे. उधर, दरभंगा में बदमाशों ने दिनदहाडे़ धावा बोलकर करोड़ों रुपये का सोना लूट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस हाथ मलते रह गई. इतनी बड़ी लूट की वारदात के बाद बिहार के कारोबारी डर गए हैं. कारोबारी कह रहे हैं कि सुशासन राज में भी डर लगने लगा है.

Web Title: darbhanga 10 crore jewels robbed in rjd leader rabri devi tejashwi yadav attacked nitish government bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे