दलाई लामा को भारत रत्न दिया जाना चाहिए : भाजपा नेता शांता कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: November 11, 2020 23:16 IST2020-11-11T23:16:22+5:302020-11-11T23:16:22+5:30

Dalai Lama should be given Bharat Ratna: BJP leader Shanta Kumar writes to Prime Minister | दलाई लामा को भारत रत्न दिया जाना चाहिए : भाजपा नेता शांता कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

दलाई लामा को भारत रत्न दिया जाना चाहिए : भाजपा नेता शांता कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 11 नवंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का अनुरोध किया है।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में संयुक्त राष्ट्र में तिब्बत मुद्दा उठाने की भी वकालत की है।

कुमार ने कहा कि दलाई लामा को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दे कर भारत स्वयं को सम्मानित करेगा।

उन्होंने कहा कि 1950 में जब चीन को तिब्बत पर अधिकार जमाने दिया गया, उस वक्त तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ‘‘पाप किया’’।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आज चीन दुनिया में अकेला पड़ गया है।’’ उन्होंने कहा कि 1950 की गलती को सुधारने का यह सुनहरा अवसर है।

शांता कुमार ने कहा, ‘‘भारत द्वारा दलाई लामा को सम्मानित किए जाने और तिब्बत मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाए जाने के दो कदमों से, चीन का पूरी दुनिया के सामने पर्दाफाश हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalai Lama should be given Bharat Ratna: BJP leader Shanta Kumar writes to Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे