दलाई लामा ने पर्यावरणविद बहुगुणा के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: May 22, 2021 16:45 IST2021-05-22T16:45:40+5:302021-05-22T16:45:40+5:30

Dalai Lama mourns the death of environmentalist Bahuguna | दलाई लामा ने पर्यावरणविद बहुगुणा के निधन पर शोक जताया

दलाई लामा ने पर्यावरणविद बहुगुणा के निधन पर शोक जताया

धर्मशाला, 22 मई तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर शनिवार को दुख जताया और कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उन्होंने अहिंसा का मार्ग अपनाया।

चिपको आंदोलन के प्रणेता बहुगुणा की शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में कोविड-19 के कारण मौत हो गई। वह 94 वर्ष के थे।

दलाई लामा ने शनिवार को एक संदेश में कहा, ‘‘मैं उनके परिजन के साथ ही उनके प्रशंसकों एवं दोस्तों से संवेदना जताता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

दलाई लामा ने कहा, ‘‘पर्यावरण की रक्षा के लिए उन्होंने अहिंसा का मार्ग अपनाया, जिसकी मैं तहेदिल से प्रशंसा करता हूं। उत्तराखंड के गढ़वाल में जन्मे बहुगुणा ने न केवल नदियों, जंगलों और पहाड़ों के संरक्षण की जरूरत जताई बल्कि समझा कि इस तरफ दूसरे लोगों का ध्यान खींचना उनका मिशन है।’’

तिब्बत के धार्मिक नेता ने कहा कि एक बार बहुगुणा ने उनसे कहा था कि पेड़ों को रोपने और उनकी देखभाल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे सहमत था और जब भी मैंने लद्दाख, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश और अन्य जगहों का दौरा किया, मैंने लोगों से पर्यावरण की देखभाल करने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalai Lama mourns the death of environmentalist Bahuguna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे