दलाईलामा ने नोबेल पुरस्कार विजेता पत्रकारों के साहस की सराहना की

By भाषा | Updated: October 9, 2021 18:29 IST2021-10-09T18:29:26+5:302021-10-09T18:29:26+5:30

Dalai Lama lauds courage of Nobel Prize winning journalists | दलाईलामा ने नोबेल पुरस्कार विजेता पत्रकारों के साहस की सराहना की

दलाईलामा ने नोबेल पुरस्कार विजेता पत्रकारों के साहस की सराहना की

धर्मशाला, नौ अक्टूबर दलाईलामा ने शनिवार को शांति के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पत्रकारों मारिया रसा और दमित्री मुरातोव की चुनौती भरे हालात में उनके देशों में निरंशुक ताकतों के खिलाफ खड़े रहने के लिए सराहना की।

फिलीपीन की पत्रकार मारिया रसा और रूसी पत्रकार दमित्री मुरातोव को शुक्रवार को 2021 का नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई। इन पत्रकारों को यह पुरस्कार उन देशों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के वास्ते संघर्ष करने के लिए दिया गया है जहां पत्रकारों को लगातार हमलों एवं प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है जिसमें उनकी हत्या तक कर दी जाती है।

दलाईलामा ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि दो पत्रकारों को फिलीपीन और रूस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के प्रयासों के लिए इस साल का पुरस्कार दिया गया।

उन्होंने कहा, ''मानवीय मूल्यों और सामाजिक व धार्मिक सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मैं दोनों पत्रकारों के साहस की सराहना करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalai Lama lauds courage of Nobel Prize winning journalists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे