दिल्ली में दैनिक मामलों में गिरावट, अस्पतालों में खाली बेड की संख्या बढ़ी

By भाषा | Updated: May 19, 2021 14:18 IST2021-05-19T14:18:40+5:302021-05-19T14:18:40+5:30

Daily cases fall in Delhi, number of empty beds in hospitals increased | दिल्ली में दैनिक मामलों में गिरावट, अस्पतालों में खाली बेड की संख्या बढ़ी

दिल्ली में दैनिक मामलों में गिरावट, अस्पतालों में खाली बेड की संख्या बढ़ी

नयी दिल्ली, 19 मई राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट के बीच, अस्पतालों में खाली बिस्तरों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है, जिससे कोरोना वायरस रोगियों और उनके परिवारों को कुछ राहत मिली है।

दिल्ली कोरोना ऐप के मुताबिक, बुधवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे तक सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 27,726 बेड में से 13,791 बेड उपलब्ध है।

लगभग कुछ हफ्ते पहले, महामारी की दूसरी लहर के सबसे बुरे दौर के बीच में जब मामलों में तेजी से वृद्धि हुई थी, ऑक्सीजन की आपूर्ति वाले बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड की भारी कमी थी। 20 अप्रैल को 28,000 से अधिक मामले आए थे। हर दिन बड़ी संख्या में मौतें हो रही थीं।

कोरोना ऐप के अनुसार, बुधवार को सुबह करीब 11 बजे तक कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति वाले 11,429 बेड खाली थे और 1,246 आईसीयू बेड उपलब्ध थे।

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में, खाली आईसीयू बिस्तरों की संख्या इस प्रकार है– जीटीबी अस्पताल (900 में से 411 बिस्तर), एलएनजेपी अस्पताल (750 में से 266), राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (325 में से 133)।

ऐप के अनुसार, केंद्र द्वारा संचालित अस्पतालों में, खाली आईसीयू बेड के आंकड़े– सफदरजंग अस्पताल (80 में से 10) और एम्स (72 में से 6)।

पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हुआ है, दैनिक मामलों में गिरावट आई है, हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं।

वैसे, डॉक्टरों का कहना है कि मामलों की गंभीरता अभी भी वैसी ही है जैसी कुछ सप्ताह पहले थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Daily cases fall in Delhi, number of empty beds in hospitals increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे