वीडियोः महोबा में स्कूटी सवार दादा-पोते को 2 किमी तक घसीटता रहा ट्रक, रोड पर निकलती रही चिंगारी, चिल्लाते रहे लोग, हुई मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2023 15:36 IST2023-02-26T15:20:25+5:302023-02-26T15:36:50+5:30
सीओ ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वीडियोः महोबा में स्कूटी सवार दादा-पोते को 2 किमी तक घसीटता रहा ट्रक, रोड पर निकलती रही चिंगारी, चिल्लाते रहे लोग, हुई मौत
महोबाः उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक ट्रक की चपेट आयी स्कूटी उसमें फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गई और इस हादसे में स्कूटी सवार सेवानिवृत शिक्षक और उनके पोते की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक, घटना शहर कोतवाली NH 86 की है। ड्राइवर नशे में था। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ड्राइवर की लोगों ने जमकर पिटाई की।
नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामप्रवेश राय ने बताया कि सेवानिवृत शिक्षक उदित नारायण चंसौरिया (66) शनिवार को अपने छह साल के पोते सात्विक के साथ स्कूटी से बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बीजानगर मोड़ के पास उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि स्कूटी ट्रक में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गयी। इस हादसे में उदित नारायण और उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें पोते और दादे को स्कूटी के साथ घसीटते देखा जा सकता है।
लोग चिल्लाते रहे चिंगारी निकलती रही..
— Vaibhav Raj Shukla (@VaibhavRjShukla) February 26, 2023
पहले देखकर आपको लगेगा कि कोई फिल्मी सीन है... ट्रक के नीचे स्कूटी फंसी है..ट्रक वाले को मालूम ही नहीं। दादा और 2 साल के पोते को 2 किमी घसीटकर मार डाला गया। घटना महोबा की है।#महोबा#Mahoba#Truck#Scooty#UPpic.twitter.com/WEEXPSPgsD
सीओ ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।