चक्रवात ‘फेतई’ सोमवार की दोपहर आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले तक पहुंच गया जिससे मध्यम से भारी बारिश हुयी और राज्य के तटीय जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया।
यहां राज्य सचिवालय में ‘‘रियल टाइम गवर्नेंस सेंटर’’ ने घोषणा की कि ‘फेतई’ कमजोर होने के बाद चक्रवात में तब्दील हो गया और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर कात्रेनिकोना के पास पहुंचा। उस समय हवा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे की थी।
राज्य आपदा प्रबंधन अधिकरण के सूत्रों के मुताबिक विजयवाड़ा शहर में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हो गई लेकिन अब तक किसी और हिस्से से किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
दक्षिण केंद्रीय रेलवे ने चक्रवात के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया और कुछ अन्य का समय बदल दिया।
बंदरगाह शहर विशाखापट्टनम तक हवाई यातायात भी प्रतिकूल मौसम के चलते प्रभावित रहा जिसके बाद कुछ विमानों का मार्ग बदलकर हैदराबाद भेजा गया।
एहतियाती कदम के तौर पर राज्य के तटीय जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई।