चक्रवात : आदित्य ठाकरे ने मुंबई में स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: May 17, 2021 18:49 IST2021-05-17T18:49:36+5:302021-05-17T18:49:36+5:30

Cyclone: Aditya Thackeray reviews the situation in Mumbai | चक्रवात : आदित्य ठाकरे ने मुंबई में स्थिति की समीक्षा की

चक्रवात : आदित्य ठाकरे ने मुंबई में स्थिति की समीक्षा की

मुंबई, 17 मई महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को बीएमसी आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का दौरा किया और चक्रवात ताउते के कारण उत्पन्न स्थतियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि महानगर के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारी हरसंभव काम कर रहे हैं।

‘‘काफी गंभीर चक्रवाती तूफान’’ ताउते के कारण मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार को तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई।

अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए और महानगर में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।

ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘बीएमसी के आपदा प्रबंधन कक्ष का दौरा किया ताकि चक्रवात ताउते से उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको सुरक्षित रखने के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अपनी सुरक्षा के लिए घर के अंदर रहें। किसी भी आपात स्थिति के लिए 1916 पर फोन करें।’’

उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पेड़ों को सड़कों से हटाना शुरू कर दिया है और कहा कि शिवसेना शासित नगर निकाय जल्द से जल्द हालत सामान्य करने के लिए काम कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone: Aditya Thackeray reviews the situation in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे