बाल रोग विशेषज्ञ के खाते से साइबर ठगों ने निकाले 10 लाख 97 हजार रुपये
By भाषा | Updated: September 28, 2021 16:14 IST2021-09-28T16:14:32+5:302021-09-28T16:14:32+5:30

बाल रोग विशेषज्ञ के खाते से साइबर ठगों ने निकाले 10 लाख 97 हजार रुपये
नोएडा(उप्र),28 सितंबर गाजियाबाद के जिला चिकित्सालय में तैनात एक महिला चिकित्सक के बैंक खाते से कथित तौर पर अज्ञात साइबर ठगों ने 10 लाख 97 हजार रुपए निकाल लिए।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 76 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला चिकित्सक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिन पूर्व उनका मोबाइल फोन गुम हो गया था और अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन के माध्यम से उनके बैंक की जानकारी हासिल कर ली और तीन बार में करीब 10 लाख 97 हजार रुपए निकाल लिए।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।